हरिद्वार : देश की जानी मानी और सबसे बड़ी कम्पनी एयरटेल के वाईफाई सर्विस की कनेक्टिविटी में दिक्कत होने की शिकायत आज उत्तराखंड के हरिद्वार में देश भर से आए पर्यटक कर रहे है। पिछले काफी समय से हर दूसरे दिन हरिद्वार के हर की पौड़ी सहित कई स्थानों पर स्थित होटलों में आए यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए एयरटेल वाईफाई में दिक्कत आने से लाखों पर्यटकों में नाराजगी है।
पर्यटकों के अनुसार अपने बेहतर नेटवर्क के दावे करने वाली टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का हरिद्वार जैसे विश्व प्रसिद्ध धाम में नेटवर्क प्रॉब्लम होना एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे एयरटेल के यूजर्स भी अब लगातार घटते नजर आ रहे है। मंसा देवी मार्ग और हरी की पौड़ी की तरफ स्थित कई होटलों में रुकने वाले पर्यटकों ने इस मामले में अपनी नाराजगी जताई है।
News 24 x 7