देहरादून: वन दरोगा के 316 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में गडबडी करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाने में तैनात एसआई राजेश ध्यानी ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसआई ध्यानी ने बताया कि वर्ष 2021 में 14 जुलाई से 25 जुलाई तक वन दरोगाओं के 316 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में षडयंत्र रचकर पेपर लीक कराने के मामले में अनुज कुमार निवासी कल्याणपुर रूडकी, दीक्षित कुमार निवासी जमालपुर हरिद्वार, मौहम्मद जीशान निवासी नगला खुर्द लक्सर, मौहम्मद मजिद निवासी जौरासी मस्त लढौरा मंगलौर हरिद्वार, सचिन निवासी तेलीवाला शिवदासपुर कलियर, शेखर निवासी रायसी पोडोवाली लक्सर, रविन्द्र सिंह निवासी वार्ड नम्बर 11 लक्सर, प्रशांत निवासी खानपुर हरिद्वार व अश्वनी निवासी आसफ नगर मंगलौर हरिद्वार को नामजद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
News 24 x 7