December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने मसूरी में निहारा हिमालय का नजारा, हुईं अभिभूत

देहरादून: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मसूरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर हिमालय के अद्भुत प्रकृति की सुंदरता को निहारा।राज्यपाल सोमवार को उत्तर प्रदेश के लिये रवाना होंगी। तीन दिवसीय दौरे पर राज्यपाल लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद आज राज्यपाल आज अपने निजी दौरे पर मसूरी भ्रमण रहीं। राज्यपाल के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मसूरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। रविवार को राज्यपाल आंनदी बेन पटेल मसूरी के गांधी चौक पहुंचीं। उसके बाद वह मसूरी के घंटाघर स्थित सुरभी अग्रवाल के मसूरी हेरिटेज सेंटर पर करीब 10 मिनट पुराने पहलुओं को देखा और मसूरी के इतिहास के बारे में उत्सुकता से जानकारी ली। राज्यपाल अपने काफिले के साथ मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा भी पहुंची। जहां वे हिमालय की श्रृंखला और प्रकृति के अद्भुत नजारे को देख अभिभूत हो गईं। इसके बाद राज्यपाल मसूरी के कंपनी गार्डन और जॉर्ज एवरेस्ट भी गईं।
news