कनाडा; विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक- कनाडा में हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यहां रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें। विदेश मंत्रालय और कनाडा में हमारी एम्बेसी ने ये मुद्दा कनाडा के अधिकारियों के सामने उठाया है। जांच और कार्रवाई की मांग की है।
2021 में कनाडा में एक 23 साल के भारतीय युवक की हत्या कर दी गई थी। सिख मूल के इस युवक का नाम प्रभजोत सिंह कत्री था। प्रभजोत मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था। प्रभजोत 2017 में कनाडा आया था। वो यहां टैक्सी चलाने के साथ ही एक रेस्टोरेंट में काम भी करता था। इसके साथ ही वो पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहा था।
कनाडा के ओन्टेरियो राज्य में कुछ लोगों ने रिचमंड हिल में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी थी। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने यॉर्क रीजनल पुलिस के हवाले से बताया कि योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के विष्णु मंदिर में लगी प्रतिमा को तोड़ा गया था।
कनाडा के टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। यहां अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवारों को नुकसान पहुंचाया और खालिस्तान जिंदाबाद जैसी भारत विरोधी बातें लिख दी थीं।
नवंबर 2021 में पहली बार ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी।
इसके बाद 15 जनवरी 2022 को हनुमान मंदिर में एक तोड़-फोड़ हुईं।
25 जनवरी को इसी शहर में देवी दुर्गा के मंदिर को तोड़ दिया गया। इन दोनों घटनाओं के बाद उपद्रवियों ने गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भी उत्पात मचाया।
30 जनवरी को मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।