December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मोहन भागवत और इमाम इलियासी की मुलाकात- क्या मुस्‍ल‍िमों को लेकर बदलेगा आरएसएस का रवैया

राजनीति;  ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ डॉ. उमर अहमद इलियासी के साथ स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की मुलाकात पर बसपा सुप्रीमो की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या इसके बाद आरएसएस के रवैये में मुस्लिमों को लेकर बदलाव आएगा। मायावती ने ट्वीट कर यह सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि बीजेपी और सरकार का मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक रुख बदलेगा या नहीं।

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, “आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत द्वारा कल स्थित मस्जिद/मदरसे में जाकर उलेमाओं से मुलाकात करने और फिर उनसे अपने आपको ‘राष्ट्रपिता’ व ‘राष्ट्र ऋषि’ कहलवाने के बाद क्या बीजेपी व इनकी सरकारों का मुस्लिम समाज व उनके मस्जिद-मदरसों के प्रति नकारात्मक रुख व बर्ताव में बदलाव आएगा?”

news