December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

ऋषिकेश, अंकिता हत्याकांड मामले में- धाकड़ धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ऋषिकेश;  अंकिता हत्याकांड मामले में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित की पिछड़ा आयोग से छुट्टी होगी। अंकित आर्य अभी पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।  अंकिता हत्याकांड मामले में एम्स ऋषिकेश के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जोकि विधायक और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार,  ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। उत्तराखंड एस.डी.आर.एफ.  ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है। एस.डी.आर.एफ. के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। वहीं, मामले की जांच अब एसआईटी करेगी।

अंकिता हत्याकांड मामले में प्रदेशभर में जगह-जगह लोगों का गुस्सा दिखाई दे रहा है। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच एम्स ऋषिकेश के बाहर खासतौर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जोकि विधायक और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

शनिवार सुबह अंकिता का शव चीला नहर से बरामद होने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का शव पोस्टमाटर्म के लिए लाया गया। यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट यहां पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। लोगों के विरोध के बाद एम्स से विधायक को निकालना पड़ा।

संपादन: अनिल मनोचा

news