सियोल; उत्तर कोरिया सबमरीन लांच्ड बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्टिंग की तैयारी में जुटा है। दरअसल दक्षिण कोरिया की सेना ने इससे जुड़े संकेतों की पहचान की है। यह जानकारी शनिवार को योनहप न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के जरिए दी गई। बता दें कि यहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का दौरा होने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरियाई सैन्य सूत्रों के हवाले से योनहप की रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर कोरिया के दक्षिण हैमग्योंग प्रांत के सिनपो में सेना को इन तैयारियों के बारे में जानकारी मिली। बता दें कि इस सप्ताह अमेरिकी थिंक टैंक ने भी रिपोर्ट जारी किया था जिसमें कमर्शियल सैटेलाइट इमेज का हवाला दिया गया था।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सूक इयोल इस मामले से पूरी तरह अवगत हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह बताया गया। इसमें यह भी बताया गया कि उत्तर कोरिया की ओर से उकसाने वाली गतिविधियांं व को अंजाम दिया जा रहा है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले सप्ताह इलाके का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे जापान व दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में बताया कि हैरिस के दौरे के क्रम में उकसाउ गतिविधियों को अंजाम दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि हमारा देश कभी भी अपने परमाणु हथियारों को नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार विहीन करने को लेकर अब कोई वार्ता नहीं होगी। उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसे अपनी सुरक्षा के लिए परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल का अधिकार है।
संपादन: अनिल मनोचा