हिमाचल; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल के मंडी में युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आज़ादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सर ऊंचा रखा है। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 17वें दिन की शुरुआत त्रिशूर ज़िले के पेरम्बरा जंक्शन से की। वहीं, मोदी सरकार ने आने वाले कुछ दिनों में संसद की स्थायी समितियों में भी बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है। नए पुनर्गठन से प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है। वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस जल्द ही राज्यसभा में गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की अध्यक्षता और लोकसभा में संचार और सूचना तकनीकी मंत्रालय की स्थायी समिति की अध्यक्षता खोने वाली है।