ऋषिकेश; एम्स में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हो गया है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया। अंकिता का शव देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं।
अंकिता की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। ऋषिकेश एम्स के बाहर भारी संख्या मौजूद लोगों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। लोगों ने यहां एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल लोगों को पीछे हटाना पड़ा।
प्रदेशभर में अंकिता के लिए इंसाफ की मांग उठी तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सभी को पीड़ा पहुंचाई है। उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा।
वहीं पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद विनोद आर्य ने कहा कि जांच में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो इसलिए इस्तीफा दे दिया।
अंकिता की हत्या के मुकदमे की जांच (विवेचना) के लिए पुलिस मुख्यालय ने चार सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी की प्रभारी डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेनूका देवी होंगी। जबकि, इसमें एसपी रेखा यादव, एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल और मुकदमे का विवेचक सदस्य बनाए गए हैं। एसआईटी ने शनिवार को घटनास्थल और जहां से अंकिता का शव मिला वहां जाकर जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस एक माह के भीतर चार्जशीट दाखिल करेगी।
संपादन: अनिल मनोचा