December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड राज्य में अवैध कसीनो का खेल- डर्टी गेम का अड्डा बनते जा रहे उत्तराखंड के रिजॉर्ट

उत्तराखंड;   शांत 15 जून 2022 की रात में सहसपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम सहसपुर क्षेत्र के संजीवनी रिजॉर्ट में पहुंची थी। यहां पर 15 लड़कियां और 25 युवक पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे। इस बीच दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां पर कसीनो की टेबल सजी थी। महंगी-महंगी शराब की बोतलें और लाखों रुपये मेज पर रखे हुए थे। पुलिस ने इन 15 लड़कियों को वहां से मुक्त कराने के बाद इन 25 लोगों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

वादियों में बने रिजॉर्ट डर्टी गेम का अड्डा बनते जा रहे हैं। कहीं कसीनो चल रहा है तो कहीं अपराधी पनाह ले रहे हैं। किसी बड़ी घटना के बाद अगर पुलिस प्रशासन कार्रवाई न करे तो इनकी यह काली सच्चाई किसी के सामने न आ पाए। उत्तराखंड राज्य में अवैध कसीनो का खेल इसी तरह के एक रिजॉर्ट में खेला जा रहा था। यहां से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके एक गिरोह को बाद में मेरठ पुलिस ने भी वहां के एक रिजॉर्ट से ही पकड़ा था।

 

news