December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली में प्रभारियों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली;  आगामी लोकसभा और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है। इसी सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में आज बैठक करने वाले हैं। नड्डा भाजपा मुख्यालय में विभिन्न राज्यों के प्रभारियों से मुलाकात करेंगे। आज होने वाली बैठक से पहले सभी प्रभारी अपने-अपने राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष करेंगे। नड्डा इसके अलावा लोकसभा प्रवास योजना की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही वह दफ्तर में महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। चुनावों को देखते हुए संगठन को कैसे और मजबूत किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा होगी।

इससे पहले नड्डा ने केरल का दौरा किया। नड्डा ने केरल की एलडीएफ सरकार पर जमकर प्रहार किया। भाजपा अध्यक्ष ने सीएम पिनाराई विजयन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने विजयन सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया, जहां राज्य ‘कर्ज के जाल में फंस जाएगा’। नड्डा ने दावा किया कि केरल सरकार पर कर्ज दोगुना हो गया है।
news