December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री धामी की सख्ती- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध तरीके से बने होटल, रिजॉर्ट और कैफे संचालकों के खिलाफ किया अभियान शुरू

देहरादून;  सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद ऐसे रिजॉर्ट संचालकों ने एमडीडीए के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं, जिन्होंने बिना अनुमति या नक्शे के विपरीत निर्माण किया है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दो संचालक संबंधित अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने गुहार लगाई है कि रिजॉर्ट के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न करें, उन्होंने अधिकारियों से कंपाउंडिंग कराने की मांग उठाई।

मिली जानकारी के अनुसार,   सीएम की सख्ती के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध तरीके से बने होटल, रिजॉर्ट और कैफे संचालकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को राजपुर रोड पर एमडीडीए ने एक रिजॉर्ट और तीन कैफे सील किए। सीलिंग की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही।

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए या स्वीकृत नक्शे का उल्लंघन कर बने निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। राजपुर रोड पर मैजेस्टिक इन में बिना स्वीकृति के कॉफी शॉप का निर्माण और संचालन किया जा रहा था। इस अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। राजपुर रोड पर ही दिव्या अग्रवाल ने पांच हटों (3 पाइन कैफे) का निर्माण बिना स्वीकृति के किया है, जिनको सील कर दिया गया। द स्मोक हाउस में अवैध रूप से टीन शेड का निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था, इसे भी सील कर दिया गया। राजपुर रोड पर ही वीर जी मलाई चाप वाले के यहां बिना स्वीकृति के टीनशेड का निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियों की जा रही थीं, जिसे एमडीडीए की टीम ने सील कर दिया। एमडीडीए सचिव ने बताया कि जो अवैध निर्माण कंपांडिंग के दायरे में नहीं आएंगे, उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एमडीडीए उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि प्राधिकरण की ओर सभी प्रकार के अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

देहरादून। एमडीडीए सचिव ने बताया कि आईटी पार्क धोरण रोड पर चार दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। इसकी बुनियाद का कार्य बिना स्वीकृति के किया जा रहा था। सोमवार को जेसीबी लगाकर इस निर्माण को एमडीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। वहीं हरभजवाला, आर्केडिआ ग्रांट, में लगभग 16 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को प्राधिकरण ने पहले ध्वस्त कराया था। इसके बाद भी यहां परन्तु ध्वस्त की गयी प्लॉटिंग में दोबारा सीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया है। एमडीडीए की टीम ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पटेलनगर थाने में तहरीर दी है। वहीं ऋषिकेश में वेदपाटी मार्ग पर स्वीकृत मानचित्र का उल्लंघन करते हुए हो रहे निर्माण को भी एमडीडीए ने सील कर दिया।

संपादन: अनिल मनोचा

news