ऋषिकेश; अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर एक-एक कर नए खुलासे हो रहे हैं। मेहमानों को सीधा कमरे के अंदर स्पा की आड़ में अतिरिक्त सेवा दी जाती थी। कई बार मेहमानों को रिजॉर्ट की महिला स्टाफ भी पसंद आ जाती थी। ऐसे में पुलकित और अंकित गुप्ता स्टाफ को लालच देकर या ब्लैकमेल कर फंसाने का प्रयास करते थे। कुछ लड़कियां जाल में फंसने से इसलिए बच गई क्योंकि उनके पति भी साथ काम कर रहे थे।
पुलकित आर्य को शासन, प्रशासन, विभाग किसी का खौफ नहीं था। उसने सबसे पहले तो फैक्टरी के लिए खरीदी भूमि पर रिजॉर्ट बना दिया, यही नहीं रिजॉर्ट में स्पा खोल दिया। यहां स्पा की आड़ में ही जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
पूर्व कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क में जीप चलाने वाले दो ड्राइवर पर्यटकों को रिजॉर्ट की अतिरिक्त सेवा से ललचाकर रिजॉर्ट में लाते थे। यहां रिजॉर्ट में स्पा का लाइसेंस तो था ही, कर्मचारियों को मसाज की बात कहते हुए बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थी और ग्राहकों के कमरे में भेज दिया जाता था।
मिली जानकारी के अनुसार, रिजॉर्ट के पास बार का लाइसेंस नहीं था। इसके बावजूद यहां जमकर शराब परोसी जाती थी। पूर्व भाजपा नेता और राज्यमंत्री विनोद आर्य के राजनीतिक रसूख का पूरा फायदा पुलकित उठा रहा था। यहां शराब परोसना तो छोटी बात थी, खुलेआम पूल में नहाते दारू पार्टी चलती थी। लेकिन आबकारी विभाग ने यहां कभी कार्रवाई के प्रयास नहीं किए। यहां नशे की हालत में रात भर डीजे पार्टी कर लोग हुड़दंग काटते थे। लेकिन मजाल थी किसी कि पुलकित आर्य का विरोध कर दे।
संपादन: अनिल मनोचा