नई दिल्ली; कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चल रही राजनीति के बीच आज मल्लिकार्जुन खड़गे भी रेस में कूद पड़े हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ राज्यसभा नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे थोड़ी देर में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए यह मुकाबला अब रोचक होता जा रहा है। इस बीच दिग्विजय सिंह ने चुनाव न लड़ने की बात कही है। दिग्विजय ने कहा कि वे खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे। खड़गे से पहले शशि थरूर भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं।
News 24 x 7