May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, एक अक्टूबर से देश में 5जी सेवा होगी शुरू

नई दिल्ली;  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अक्टूबर को देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि वह 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले भारतीय मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका विषय न्यू डिजिटल यूनिवर्स है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ अहमदाबाद मेट्रो रेल में कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र स्टेशन की यात्रा की। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गांधीनगर में झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें समर्पित करेंगे। जनरल अनिल चौहान ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ  का पदभार संभाला। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से 2 अक्टूबर तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे।

news