December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज

देहरादून;  रिश्तेदारी में आने वाला आरोपी युवक दूसरी जगह सगाई करने लगा तो युवती ने उसके खिलाफ एसएसपी कार्यालय पहुंची। रिश्तेदारी में आने वाले युवक पर युवती ने शादी का झांसा देकर वर्षों तक दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज कराया है।  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। वह दून में करनपुर चौकी क्षेत्र में रहती है।

मिली जानकारी के अनुसार,  एसएसपी कार्यालय दी गई तहरीर में युवती ने कहा कि वह 2009 से अपने रिश्तेदारी में आने वाले सूरज रावत निवासी निगम रोड हरिपुर, सेलाकुई को जानती है। 2013 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की बात की। इसके बाद दोनों के बीच लगातार शारीरिक संबंध बनने लगे। युवती का आरोप है कि शादी की बात आने पर सूरज पहले नौकरी में दोनों के सेटल होने की बात करता। इस पर युवती शांत हो जाती है। आरोप है कि बीते काफी समय से वह अपने परिजनों के दबाव में उससे शादी नहीं करना चाहता है। दूसरी लड़की से युवक की सगाई की तैयारी हो गई। इसे लेकर युवती बेचैन हो गई। उसने आरोपी युवक से बात की तो उसने युवती को धमकी दी। उसने पीड़िता को इतना तक कहा कि वह कहीं जाकर जान दे दे। उसपर फर्क पड़ने वाला नहीं है। एसएसपी कार्यालय से तहरीर डालनवाला थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

संपादन: अनिल मनोचा

news