December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- इंदिरा मार्केट दुकानदारों में हड़कंप पहुँची एम.डी.डी.ए. की जेसीबी

देहरादून;  इंदिरा मार्किट रिडेवलपमेन्ट प्लान पर एम.डी.डी.ए. ने अब कार्रवाई तेज कर दी है। आज मौके पर एम.डी.डी.ए. का बुलडोजर पहुँचा तो दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। बता दें कि वर्ष 2014 से एम.डी.डी.ए. यहां रिडेवलपमेन्ट प्लान लाने की तैयारी में है लेकिन यह योजना तमाम अड़चनों के चलते आगे नहीं बढ़ पाती।

इस पूरे मार्किट के दुकानदारों को एक भव्य काम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए एम.डी.डी.ए. की मुख्य मार्किट के दुकानदार तो चिन्हित हो चुके हैं लेकिन पुराने बस अड्डे की तरफ के दुकानदार इस योजना पर राजी नहीं है। एम.डी.डी.ए. इनमें से कई को अवैध कब्जाधारी बताता है जबकि कुछ दुकानदार एम.डी.डी.ए. के खिलाफ कोर्ट गए हुए हैं। एम.डी.डी.ए. ने यहां पुराने बस अड्डे के पास भी एक अस्थायी मार्किट बनाई थी लेकिन आज बहुत कम दुकानदार इसमें शिफ्ट हुए। इन तमाम कारणों के चलते आज तक यह परियोजना शुरू नहीं हो पाई।

अब तेज तर्रार आईएएस सोनिका को एम.डी.डी.ए. का जिम्मा मिला है तो तत्काल ही इंदिरा मार्किट में बुलडोजर पहुँच गया है। हालांकि आज इस कार्रवाई का दुकानदार विरोध कर रहे हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news