December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पौड़ी बस हादसा- 25 लोगों की मौत , 21 को एस.डी.आर.एफ. ने बचाया , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री धामी ने किया दुःख व्यक्त

उत्तराखंड; के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों से भरी बस मंगलवार को देर शाम लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इसमें करीब 45-50 सवार बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया गया. यहां रेस्क्यू में एसडीआरएफ की चार टीमें लगी हुई हैं. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी तक 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. सूत्रों अनुसार उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी. डीजीपी ने बताया, “पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस और एसडीआरएफ ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि “पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट हुई दु:खद बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। रात भर चले राहत एवं बचाव अभियान में एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन द्वारा 21 यात्रियों को सुरक्षितआई निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।”भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुःख व्यक्त किया

news