रिलायंस ग्रुप; ये शेयर इतना टूटा, की इसने तोड़ दी लोगों की कमर ! ₹540 का यह शेयर टूटकर ₹13 पर आ गया
13 अक्टूबर 2017 को यह शेयर 540.75 रुपये से टूटकर 13.75 रुपये पर आ गया। इस दौरान यह शेयर करीबन 98 पर्सेंट गिर गया। बता दें कि 3 अक्टूबर 2022 से बीएसई और एनसएसई पर इसकी ट्रेडिंग बंद है। यानी अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसका यह निवेश घटकर मात्र 2,407 रुपये हो जाते। पिछले एक साल में यह शेयर 41.11% टूट चुका है। वहीं, इस साल YTD में यह 8.64% और लास्ट एक महीने में 17.91% गिर गया है। बता दें कि इस कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग 94 पर्सेंट से अधिक थी। बता दें कि रिलांयस कैपिटल लंबे समय से कर्ज में फंसी थी और अब दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।
कंपनी पर है कर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल भारी कर्ज के बोझ तले दबी है। इस कंपनी को कर्ज देने वाले कर्जदाता अपना पैसा वसूल करना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। मतलब ये कि कंपनी की बिक्री हो रही है। यही वजह है कि शेयर की डी-लिस्टिंग की गई है यानी ट्रेडिंग रोक दी गई है। बता दें कि वैसे तो डी-लिस्टिंग तब होता है जब कोई कंपनी अपने संचालन को रोक देती है या मर्जर, विस्तार या पुनर्गठन करना चाहती है। जो कंपनी नियमों का सही पालन नहीं करती है या दिवालिया प्रक्रिया में होती है तब भी ट्रेडिंग पर रोक लगती है। हालांकि, शेयर डीमैट में डेबिट कर दिए गए हैं।
सम्पादन : अनिल मनोचा