December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून जिले में बीते दो महीने से दुधारू पशुओं के लिए खतरनाक लंपी वायरस का है प्रकोप !!

देहरादून;  देहरादून जिले में लंपी वायरस से दो दिन में 80 पशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही पूरे जिले में लंपी से मौत का आंकड़ा 224 पहुंच गया है। मैदानी क्षेत्रों की तुलना में अब पहाड़ी क्षेत्रों में केस बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में बीमारी का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है।

मिली जानकारी के अनुसार,  देहरादून जिले में बीते दो महीने से दुधारू पशुओं के लिए खतरानाक लंपी वायरस का प्रकोप है। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले से इसका संक्रमण फैला। देहरादून में अभी तक 8728 पशु बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। उधर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विद्यासागर कापड़ी ने बताया कि शनिवार को साहिया में सर्वाधिक 14 और थानो में 11 पशुओं की मौत हुई। अभी तक विभाग की ओर से 54 हजार 490 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है। इनमें से 5200 पशु पूरी तहर से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में बीमारी का प्रकोप बहुत कम हो गया है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र साहिया, थानों, रायपुर आदि में प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के साथ-साथ पशुपालकों को दवा वितरित की जा रही है। सुरक्षा के लिए गांवों में कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news