बॉलीवुड; महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। आज सदी के महानायक अपना 80वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें खास अंदाज में बधाई दे रहा है। कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने भी बिग बी को बड़े सरप्राइजेज के साथ जन्मदिन कर खास तोहफा दिया। इस मौके पर केबीसी के सेट पर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे थे। इस दौरान मस्ती मजाक के साथ कई बड़े खुलासे भी केबीसी के मंच पर हुए। इस दौरान अमिताभ ने बताया कि उन्होंने किन शर्तों पर कौन बनेगा करोड़पति शो को साइन किया था।
महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर काम करने का फैसला लेना आसान नहीं था। इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने केबीसी के ही एक खास एपिसोड में किया था। उन्होंने बताया था कि उनके बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आने की वजह क्या रही थी?
मिली जानकारी के अनुसार, काफी वक्त पहले अमिताभ बच्चन ने श्वेता बच्चन और जया बच्चन वाले एपिसोड में खुद के केबीसी साइन करने वाली बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था, ‘उस दौर में उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं। ऐसे में उन्होंने टीवी शो करने का फैसला लिया था। ये फैसला उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। क्योंकि जब उन्होंने टीवी की तरफ रुख करने का फैसला किया तो ज्यादातर लोगों ने उन्हें डिमोटिवेट करते हुए कहा था कि आप बड़े पर्दे से छोटे पर्दे में क्यों जा रहे हैं? लेकिन केबीसी के पहले ही एपिसोड को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला उससे चीजें साफ हो गई थीं कि लोग उन्हें छोटे पर्दे पर भी काफी पसंद कर रहे हैं।’
अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया था, ‘केबीसी होस्ट करने से पहले उन्होंने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी। अगर वो इस शर्त को पूरा करते हैं तब ही वो ये शो होस्ट करेंगे वरना नहीं। बिग बी ने मेकर्स से कहा था कि वह इस शो को होस्ट कर जरूर रहे हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि चीजें बहुत प्रोफेशनल तरीके से हों।’ उनकी इस बात का ख्याल आज भी शो पर रखा जाता है।
संपादन: अनिल मनोचा