December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, युवक और उसके माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज !!

देहरादून; शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार, एक युवती आइएसबीटी के समीप एक फैक्ट्री में काम करती है। युवती की दोस्ती वहां काम करने वाले दीपक निवासी नवादा रोड, सहारनपुर से हुई। नजदीकी बढ़ी तो दीपक ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। दीपक की मां सुमन लोधा ने भी दोनों की शादी के लिए सहमति जताई।

मां व बेटे की बातों पर युवती ने विश्वास कर लिया और वह दीपक के साथ घूमने-फिरने लगी। एक दिन दीपक कमरे में आया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो दीपक ने कहा कि जल्द दोनों शादी करने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,  इसके बाद आरोपित ने युवती की इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाए। जब युवती ने नाराजगी जताई तो दीपक ने माफी मांग ली और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। साथ ही यह बात किसी से न बताने के लिए कहा।

कुछ दिन बाद युवती ने जब शादी की बात की तो दीपक व उसके स्वजन ने टाल दिया। छह फरवरी को दीपक ने कंपनी छोड़ दी, लेकिन दोनों के बीच मेलजोल जारी रहा। 15 अगस्त को युवती को पता चला कि दीपक ने सगाई कर ली है तो फोन पर बात की।

आरोप है कि दीपक ने जातिसूचक शब्द कहे और फोन काट दिया। एक अक्टूबर को दीपक युवती के कमरे में आया और अश्लील फोटो और वीडियो दिखाने लगा। यह वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए फिर शारीरिक संबंध बनाए।

संपादन: अनिल मनोचा

news