December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कल तेरह अक्‍टूबर को सुहागिनों का महापर्व, कब होगा चांद का दीदार, क्‍या है पूजा का शुभ मुहूर्त !!

देहरादून;  वैवाहिक जीवन में सुख शांति, पति की दीर्घायु, जन्म-जन्मांतर प्रेम की प्राप्ति की कामना के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा। इसके लिए बाजार पूरी तरह सोलह श्रृंगार से सज चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,  करवाचौथ पर चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर की रात एक बजकर 59 मिनट से 14 अक्टूबर की सुबह तीन बजकर आठ मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 13 को रखा जाएगा।

करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम पांच बजकर 46 मिनट से छह बजकर 50 मिनट तक रहेगा। वहीं राज्य में चांद का दीदार का समय रात आठ बजकर 19 मिनट पर रहेगा।

करवा चौथ के एक दो दिन से ही बाजार में मेहंदी लगवाने की भीड़ रहती है। नंबर लगाकर महिलाओं को इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कई महिलाओं ने अभी से बुकिंग कर दी है तो कुछ महिलाओं ने घर पर मेहंदी वालों को बुलाया है जिससे क्षेत्र की महिलाओं की मेहंदी एक साथ लगाई जा सके।

सहारनपुर चौक स्थित अमित मेहंदी आर्ट की रितिका ने बताया कि मारवाड़ी, अरेबियन, जोधपुरी मेहंदी की मांग इस बार भी अधिक है। पलटन बाजार स्थित ए टू डे मेहंदी आर्ट के संचालक नीरज ने बताया कि बाजार में नए टेंड के तौर पर थ्री-डी मेहंदी है। इसके अलावा हेयर कटिंग, फेशियल, पेडीक्योर के साथ पार्लर भी स्पेशल आफर के तहत तैयार हैं।

सुहाग का प्रतीक कांच की चूड़ियों को खरीदने का क्रेज इस बार बढ़ा है। इसके अलावा लाल व कथई रंग में कड़ा सेट का क्रेज भी बरकरार है। कोतवाली के पास चूड़ी की दुकान लगाने वाले मोहन सिंह ने बताया कि हर तरह की ड्रेस के अनुसार चूड़ियों का सेट तैयार किया गया है। समय भले ही बदल गया हो लेकिन कांच की चूड़ियां करवा चौथ पर महिलाएं जरूर खरीदारी करती हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news