रूस और यूक्रेन; रूस यूक्रेन के बीच का युद्ध बढ़ने के कारण अब परमाणु हमले की चर्चा होना शुरू हो गई हैं। क्रीमिया पुल पर हमले के बाद पुतिन इतना ज्यादा भड़क गए कि उन्होंने यूक्रेन पर 83 मिसाइलों और बमों से हमले करने का आदेश सुना डाला। यूक्रेन के कीव और खारकीव जैसे शहरों पर बमों की बारिश झमा-झम हुई। इन सबके बीच अब चर्चा ये हो रही है कि पुतिन यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक तो नहीं करेंगे।
अगर पुतिन ने यूक्रेन पर परमाणु हमले का आदेश सुनाया तो अमेरिका इसपर क्या प्रतिक्रिया देगी? अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने सवाल किया जिसके जवाब में बाइडेन ने केवल कुछ ही शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। बाइडेन ने कहा कि ” ऐसी स्थिति में पेंटागन को प्रतिक्रिया देने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि पेंटागन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का नाम है।
जो बाइडेन के जवाब से यह तो बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि अगर परमाणु हमले की स्थिति आई तो अमेरिका घातक जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीएनएन ने बाइडेन से पूछा कि यूक्रेन में अमेरिका और नाटो के लिए रेड लाइन क्या होगा? अगर पुतिन, यूक्रेन पर परमाणु संयंत्र पर बमबारी करते हैं? इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, हम क्या करेंगे और क्या नहीं करेंगे, इस बारे में बात करना मेरे लिए गैर जिम्मेदाराना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, जब जो बाइडेन से पूछा कि क्या वे अगले महीने इंडोनेशिया में जी-20 की मीटिंग में पुतिन से मुलाकात करेंगें? इसके जवाब में बाइडेन ने कहा कि मेरा उनसे मिलने का कोई इरादा नहीं है । अगर वे मेरे पास आएं और कहें कि वे ग्रिनर की रिहाई के बारे में बात करना चाहते हैं तो मैं उनसे मिलूंगा”। अब आप सोच रहे होंगे कि ग्रिनर कौन है तो बता दें कि ग्रिनर अमेरिका के बास्केट बाल की खिलाड़ी हैं। खिलाड़ी को रूस में गिरफ्तार किया गया था और 9 साल की सजा सुनाई गई थी।
सीएनएन के अनुसार जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने युद्ध अपराध किया है और इसलिए मैं अब उनसे मिलने में कोई भी रुचि नहीं रखता हूं। बता दें कि जी-7 देशों ने पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर वे यूक्रेन पर परमाणु हमले करते है तो इसके लिए उन्हें बेहद गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
सम्पादन: अनिल मनोचा