उत्तराखंड; तीन दिवसीय प्रवास पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धामी सरकार की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक उन्हें अच्छा फीडबैक मिला है। सरकार ने विभिन्न घटनाओं पर तेजी से एक्शन लेकर जनता के बीच अपना भरोसा कायम किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने तंज किया कि उम्र के इस पड़ाव में खरगे से कांग्रेस में परिवर्तन लाने की उम्मीद करना बेमानी है। गांधी परिवार को बस नाम का ही अध्यक्ष चाहिए और नाम का ही पीएम। उन्होंने यात्रा पर तंज किया कि राहुल के पिता के नाना ने ही कश्मीर में धारा 370 लगाकर भारत तोड़ने का अभियान शुरू किया था। भाजपा ने 370 हटाकर भारत को जोड़ने का काम किया है।
कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड प्रवास पर मीडिया की खबरों को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे भी मुझसे पूछते हैं कि उत्तराखंड की मीडिया आपको क्या समझती है। उन्होंने कहा कि आठ संगठन महामंत्रियों को चक्रवार अलग-अलग राज्यों में प्रवास करना होता है। वह केवल प्रवास के लिए यहां आए थे। वह भाजपा के सबसे सीधे कार्यकर्ता हैं।
विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिए कि वह जिन जिलों के प्रभारी मंत्री हैं, वहां कम से कम एक रात का प्रवास जरूर करें। वहां के लोगों की समस्याएं जानें। उनका निवारण करें।
विजयवर्गीय ने विधानसभा में भर्तियों पर मंत्री पर कार्रवाई के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायत पर विधानसभा ने एक्शन लिया है। अब मामला हाईकोर्ट में है। हालांकि वह इस मामले में किसी भी मंत्री पर कार्रवाई के सवाल को टाल गए।