April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

रूस-यूक्रेन लड़ाई- रूस के ‘‘आत्मघाती ड्रोन’’ ने यूक्रेन में मचाया आतंक !!

कीव;  रूस और यूक्रेन की लड़ाई अब भयावह रूप ले चुकी है। रूस ने सोमवार देर रात यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, शहरों पर हमलों में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका ने चेतावनी दी कि वह रूस को इन हमलों के लिए जवाबदेह ठहराएगा।

एक हफ्ते में हवाई हमलों का यह दूसरा मौका है जब रूसी सेना ने सोमवार सुबह पूरे यूक्रेन भर में बुनियादी ढांचों पर हमला किया जब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल गए थे।

ज़ेलेंस्की ने सोमवार शाम एक वीडियो संबोधन में कहा कि एक नया रूसी ड्रोन हमला हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रोन को मार गिराया गया है।

इंटरफैक्स यूक्रेन समाचार एजेंसी ने कहा कि टेलीग्राम उपयोगकर्ताओं ने कीव के बाहर फास्टिव शहर के साथ-साथ ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह में विस्फोटों की सूचना दी थी।

इससे पहले सोमवार को, यूक्रेन के सैनिकों ने ड्रोन को मार गिराने की कोशिश में हवा में गोलियां चलाईं और राजधानी कीव में धमाकों के बाद वहां के निवासियों ने सुरक्षित आश्रय के लिए मदद मांगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डेन के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा कि व्हाइट हाउस ‘रूस के मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा करता है’ और कहा कि हमला ‘पुतिन की क्रूरता को दिखाता है।’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर  पुतिन द्वारा 24 फरवरी को एक ‘विशेष अभियान’ चलाया गया था ताकि वे खतरनाक राष्ट्रवादियों को जड़ से उखाड़ सकें। 24 फरवरी को हजारों रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में प्रवेश किया।

संपादन: अनिल मनोचा

news