December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चीन- राष्ट्रपति शी चिनफिंग का हो रहा कड़ा विरोध, चौदह लाख लोग अब तक हुए गिरफ्तार !!

बीजिंग;  चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक बार फिर देश का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। इस शक्ति-प्रदर्शन का नजारा उस समय देखने को मिला, जब बीजिंग की सड़कों पर 100 फीट के दायरे में सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का 20वां अधिवेशन रविवार से शुरू हो गया है। जो चीन की राजधानी बीजिंग में 22 अक्टूबर तक चलेगा। हालांकि, देश में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को दबाने के लिए सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरे बीजिंग को किले में तबदील कर दिया गया है। ताकि कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें अधिवेशन के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें अधिवेशन के कारण अधिकारियों ने ऐसे किसी भी व्यक्ति को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया है, जिसने एक भी बार कोरोना वायरस संक्रमण वाले क्षेत्र का दौरा किया है। इसके अलावा अधिकारियों को ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जो सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के षड़यंत्र का हिस्सा हैं। साथ ही अधिकारियों को मेल करने वाले सभी लोगों की आईडी की जांच करने को कहा गया है।

ली वेन्गे नाम के एक शख्स ने कहा कि जब तक ये बैठक खत्म नहीं हो जाती, तब तक इन सुरक्षा स्वंयसेवकों की तैनाती यहां रहेगी। उन्होंने बताया की महज 100 फीट या उससे अधिक दूरी पर इन सुरक्षा स्वंयसेवकों की तैनाती की गई है।

चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले महीने अधिकारियों ने जून के अंत तक देश भर में 14 लाख (1.4 मिलियन) से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें अधिवेशन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मदद मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि हर पांच वर्ष में होने वाले इस सम्मेलन को सीसीपी की कांग्रेस कहा जाता है। वैश्विक राजनीतिक, कूटनीतिक और सामरिक हितों को चीन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। 16 अक्टूबर से एक सप्ताह के लिए पार्टी के लगभग 2,300 प्रतिनिधि बीजिंग के ग्रेट हाल आफ पीपुल में एकत्र होंगे। इनमें से करीब 200 को कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के लिए चुना जाएगा। यही केंद्रीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के लिए 25 सदस्य चुनेगी। पोलित ब्यूरो द्वारा पोलित ब्यूरो स्थायी समिति का गठन किया जाता है। यह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सबसे शक्तिशाली इकाई है।

संपादन: अनिल मनोचा

news