April 19, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

क्रिकेट- टीम इंडिया ने देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा, कांटे के मैच में पाकिस्तान को हराया !!

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि दिवाली से पहले टीम इंडिया इस मैच को जीतकर पूरे देश को बड़ा तोहफा दे ।
भारत ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लास्ट ओवर में कांटे के मुकाबले में पाकिस्तान को मात देते हुए जीत दर्ज की और देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया।
भारत की पारी , विराट कोहली का अर्धशतक
भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 4 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा और उन्हें हैरिस राउफ ने 4 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। हैरिस राउफ ने सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। इसके बाद आर अश्विन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
सम्पादन : अनिल मनोचा

news