December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- में विराट के बल्ले से बरसे चौके छक्कों का दून में मना जश्न, जीत के जश्न में की आतिशबाजी !!

देहरादून;   घंटाघर, राजपुर रोड, जाखन समेत कई जगह लोगों ने भारतीय टीम के जीत के जश्न में आतिशबाजी की। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिला जीत का जश्न मनाया।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने छोटी दीपावली पर पूरे देशवासियों को बड़ा धमाकेदार तोहफा दिया। विराट के बल्ले से निकले छक्के चौके और भारत की जीत के साथ ही दून में क्रिकेट प्रेमियों ने खूब जश्न मनाया।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में विराट की आक्रामक पारी ने दूनवासियों के दीपावली के उत्सव को दोगुना कर दिया।

मैच की आखिरी गेंद तक क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टीवी पर जमी रहीं। कुछ पल के लिए लगा मैच हाथ से निकल गया। लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में विराट ने जो जादू दिखाया उससे दूनवासियों में एक दिन पहले ही बड़ी दीपावली मनाई।

संपादन: अनिल मनोचा

 

news