December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मसूरी- पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच नगर पालिका बोर्ड बैठक में हुई तीखीं नोंकझोंक, हंगामे के बीच अस्सी प्रस्ताव हुए पास !!

मसूरी;  पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों और पालिकाध्यक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई। इस दौरान बैठक में 80 प्रस्ताव पास किए गए, जबकि 10 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से रद्द कर दिया गया। अगले वित्तीय वर्ष के लिए 20 करोड़ का बजट निर्माण कार्यो के लिए पास किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार,  पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी के 200 साल पूरे होने पर अगले साल मार्च में धूमधाम से मनाने, जल संस्थान को टाउन हाल के पास कार्यालय भवन के लिए के भूमि देने का प्रस्ताव भी पास किया गया। राज्य स्थापना दिवस पर नरेंद्र सिंह नेगी का कार्यक्रम कराने के लिए प्रस्ताव पास किए गए। रेलवे आउट एजेंसी के लिए आरक्षण काउंटर के लिए जगह देने, मालरोड में बालार्ड का ट्रांसफार्मर को साइड में करने, शहीद स्थल पर म्यूजियम बनाने, मसूरी झील को 15 सालों के लिए ठेके पर देने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पेयजल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों को ठीक करने को कहा गया। सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि पालिका के पास पैसा नहीं है, लेकिन करोड़ों के बजट की स्वीकृति मांगी जा रही।

कहा कि कई प्रस्ताव ऐसे आए हैं, जिनके वर्क आर्डर पहले ही जारी हो चुके है। आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष तानाशाही रवैया अपनाकर काम कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन ने कैमल बैक में अतिक्रमण में किया, जिसको ध्वस्त नहीं किया गया। इस बीच पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासद गीता कुमाईं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सभासद गीता ने कहा कि वेंडर जोन के नाम पर दुकानें बनाई गईं, लेकिन जरूरतमंदों को नही दी जा रही। जिन लोगों के पास पालिका की किरायेदारी की रसीद थी उनकी दुकानें क्यों तोड़ी गईं। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी के 189.83 वर्ग मीटर भूमि पर्यटन विभाग को देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। साथ ही कई सभासदों ने घर-घर से कूड़ा नहीं उठाने को लेकर नाराजगी जताई।
बैठक में मसूरी शहर से लगे पर्यटक स्थलों की सफाई को लेकर सहमति बनी। सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत ने कहा कि बैठक में शिफन कोर्ट के प्रभावितों के लिए जमीन देने का प्रस्ताव आना चाहिए था। नंदलाल सोनकर और सभासद गीता कुमाईं के बीच कई मु्द़दों पर जमकर बहस हुई। बैठक में सभासद नंदलाल सोनकर, आरती अग्रवाल, जसोदा शर्मा, कुलदीप रौछेंला, सरिता पंवार, सरिता, मनीषा खरोला, अरविंद सेमवाल, मदनमोहन शर्मा, ईओ राजेश नैथानी, एमएचओ डॉ. आभाष सिंह, रमेश बिष्ट, महावीर राणा, वीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

संपादन: अनिल मनोचा
news