रुड़की; पिरान कलियर में स्कूल जा रही एक छात्रा से चार युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर युवकों ने अभद्रता कर मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों पर केस दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी धनौरी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने जाती है। स्कूल जाते हुए एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।
शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चिंटू निवासी इब्राहीमपुर, भगवानपुर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संपादन: अनिल मनोचा