December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दो सौ मीटर आस्था पथ पर चलेंगे पीएम मोदी, देवदर्शनी में एक घंटे रोके जाएंगे तीर्थयात्री !!

उत्तराखण्ड;  साकेत चौक से बदरीनाथ धाम तक लगभग 200 मीटर आस्था पथ पर प्रधानमंत्री मोदी पैदल चलेंगे। इस दौरान यह क्षेत्र जीरो जोन में तब्दील रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बदरीनाथ धाम की देव दर्शनी से लेकर देश के अंतिम गांव माणा तक व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर दी गई हैं। बदरीनाथ हाईवे, माणा टैक्सी स्टेशन, हेलीपेड, साकेत चौक, बदरीनाथ परिसर, ब्रह्म कपाल, पुलिस थाना क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमआई-17 से सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। उनका विशेष विमान आर्मी हेलीपेड पर उतरेगा। प्रधानमंत्री आधे घंटे तक बदरीनाथ धाम के दर्शन और विभिन्न पूजाओं में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम परिसर और साकेत तिराहे से मास्टर प्लान के तहत रीवर फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान साकेत तिराहे पर दुकानें खुली रहेंगे। दुकानों में मौजूद दुकानदारों का पुलिस की ओर से सत्यापन किया गया है।

इसके बाद वे माणा गांव में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। चीन सीमा क्षेत्र में माणा गांव से माणा पास और जोशीमठ से मलारी तक हाईवे चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इन सड़कों के विस्तारीकरण से सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क बेहतर होगी। प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

news