April 21, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

डोईवाला डकैती का खुलासा- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती के मामले में पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार !!

डोईवाला;   मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती के मामले में पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। मंत्री के भाई शीशपाल के घर लकड़ी और पीओपी का काम कर चुके ठेकेदार ने योजना बनाई थी। घटना के लिए मजफ्फरनगर के नावेद गैंग को बुलाया गया था। साथ तौकीर की गैंग के बदमाश भी घटना करने के लिए आए थे। गैंग सरगना नावेद और तौकीर समेत पांच लोग फरार हैं। पुलिस पांच लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया है। जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी है। कुल 52 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम लगी घटना के खुलासे में लगी थी।

संपादन: अनिल मनोचा

 

news