उत्तराखण्ड; पीएम नरेंद्र मोदी के उत्ताराखंड दौरे को बहुत ही खास माना जा रह है। दो दिनी दौरे के दौरान, पीएम मोदी केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चीन बॉर्डर पर स्थित माणा गांव भी गए। पीएम मोदी के दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच कुई मुद्दों पर बातचीत हुई। उत्तराखंड में विकास के मदुदों पर विशेषकर पीएम मोदी और सीएम धामी के बीच गहनता से विचार-विर्मश भी हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरी-केदार की तर्ज पर राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों को संवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तार से चर्चा हुई। रविवार को सीएम आवास पर दिवाली की बधाई देने आए अफसरों के साथ धामी ने राज्य के विकास पर मंत्रणा की।
उन्होंने बताया कि राज्य में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन के सुनियोजित विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरी-केदार दौरे के दौरान लंबा विचार विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री से भी इस संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बातचीत में मोदी ने उनसे कहा कि देवभूमि उत्तराखंड दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र है।
उत्तराखंड में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की तरह ही प्रदेश के अन्य पौराणिक मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों का सुनियोजित विकास के लिए राज्य सरकार मास्टर प्लान बनाए। मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अन्य पौराणिक मंदिरों के महत्व की भी जानकारी दी जाए।
इसके साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में भी बताया जाए। इससे प्रदेश में निश्चित तौर पर पर्यटन का विकास होगा। निकट भविष्य में इससे स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी। धामी ने अफसरों संग इस मुद्दे पर विचार- विमर्श करते हुए प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर आए बहुत से श्रद्धालुओं को कई बार हेली सेवा के लिए दो तीन दिन प्रतीक्षा करनी होती है।
संपादन: अनिल मनोचा