चीन; दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन अब अपनी घटती जनसंख्या को लेकर टेंशन में है। चीन की यह चिंता कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा एक नव विवाहित महिला द्वारा सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट से लगाया जा सकता है। दरअसल उस नव विवाहित महिला ने बताया कि उसे क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से फोन आया और पूछा गया कि वे कब गर्भवती होंगी। महिला की इस पोस्ट पर करीब दस हजार लोगों ने कमेंट किया और लिखा कि उन्हें भी इस तरह की कॉल आई है। हालांकि प्रशासन की ओर से उस पोस्ट को हटा दिया गया है। महिला की सोशल मीडिया पोस्ट पर एक अन्य महिला ने अपनी सहकर्मी को आए ऐसे कॉल के बारे में बताया। फोन पर एक अधिकारी ने महिला से कहा कि सरकार चाहती है कि नवविवाहित एक साल के भीतर प्रेग्नेंट हों और उनसे बार-बार इस तरह के कॉल करने को कहा गया है। एक अन्य महिला ने कमेंट में लिखा कि उसकी शादी बीते साल अगस्त में हुई थी और तब से उसे प्रेग्नेंट होने के लिए दो बार फोन आ चुका है। उसने बताया कि फोन पर अधिकारी उसे कहते हैं कि- आप शादीशुदा हैं तो अब तक बच्चे की प्लानिंग क्यों नहीं की? बच्चे को जन्म देने के लिए समय निकालें। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले हफ्ते कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में घोषणा की थी कि देश बर्थ रेट को बढ़ावा देने और देश की जनसंख्या विकास रणनीति में सुधार करने के लिए एक नीति बनाएगा। चीन ने स्वीकार किया है कि उसकी आबादी घटने के कगार पर है।
सम्पादन : अनिल मनोचा
News 24 x 7