April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून: सर्वदलीय बैठक को लेकर सोमवार को बैठक करेगी, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी!!

देहरादून;  विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण ने सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान आगामी सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। आगामी विधानसभा सत्र देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूर्ण रूप से तैयार है।

मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण ने कहा कि गैरसैंण में भी यदि सत्र होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाएं एवं आवश्यक तैयारी पूरी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के बाद ही आगामी सत्र आहूत किए जाने की उम्मीद जताई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही चर्चा वार्ता होनी है। बता दें कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मौ शहजाद सहित निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा पत्रकार एवं संजय डोभाल को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक सोमवार को अपराहन तीन बजे विधान सभा भवन देहरादून में होनी है।
सम्पादन : अनिल मनोचा

news