December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा सत्र स्थल के चयन की तैयारी को लेकर की सर्वदलीय बैठक !!

देहरादून;  विधानसभा सत्र के स्थल के चयन का फैसला प्रदेश सरकार को करना है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को सत्र की तैयारी को लेकर सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में विपक्ष ने गैरसैंण में सत्र आहूत करने का मसला उठाया था। स्पीकर ने इस सवाल को यह कहकर टाल दिया था कि सत्र की तिथि और स्थल के बारे में निर्णय प्रदेश सरकार को करना है।

मिली जानकारी के अनुसार,  माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र 15 नवंबर या उसके बाद की किसी तिथि से हो सकता है। इस बीच लक्सर के बसपा विधायक शहजाद और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को अलग-अलग पत्र लिखे हैं।

बसपा विधायक ने पत्र में लिखा है कि गैरसैंण विधानसभा भवन चोटी (टॉप) पर बना है। वहां ओलावृष्टि, बारिश व बर्फ गिरती है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवंबर या दिसंबर में प्रस्तावित है। शीत ऋतु होने के कारण गैरसैंण में अधिक सर्दी होगी। इसलिए शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आहूत करना उचित प्रतीत होगा।

गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन सत्र
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सीएम को भेजे पत्र में शीतकालीन सत्र देहरादून में कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आम जनभावनाओं के दृष्टिगत विस का ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण में कराया जाना प्रस्तावित था लेकिन यह सत्र देहरादून में हुआ।

संपादन: अनिल मनोचा

news