December 26, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नकल आरोप- बरी हुए नौ उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कर दिया रद्द !!

उत्तराखंड;  फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में नकल के आरोप से बरी हुए नौ उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रद्द कर दिया है। यह वेरिफिकेशन मंगलवार को किया जाना था। दरअसल, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नौ नवंबर को एक सूचना जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा पहले 16 फरवरी 2020 और फिर 14 फरवरी 2021 को हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार,  नकल का मामला सामने आने के बाद 47 उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उम्मीदवार हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट से बरी होने के बाद नौ उम्मीदवारों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन के लिए बुला लिया था।

उधर, इस प्रकरण की जांच दोबारा शुरू की गई है। लिहाजा, वेरिफिकेशन पर सवाल खड़े होने के बाद आयोग पीछे हट गया। सोमवार को आयोग के सचिव एसएस रावत ने एक आदेश जारी किया, जिसमें बताया गया कि अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को होने वाला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रद्द कर दिया गया है। अब इसकी नई तिथि की सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द कर दी थी। इसके बाद आयोग सुप्रीम कोर्ट गया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था। अब आयोग सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में पुनर्विचार याचिका पर विचार कर रहा है। पुनर्विचार याचिका पर निर्णय आने के बाद वेरिफिकेशन पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

संपादन : अनिल मनोचा

news