देहरादून; दून में नियमों का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक परिवहन से जुड़े वाहन संचालित हो रहे हैं। सोमवार को आरटीओ की टीम की चेकिंग में ऐसे मामले पकड़े गए। दुस्साहस ऐसा कि बिना लाइसेंस विक्रम चला रहे चालक ने तो आरटीओ की टीम को दौड़ा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी की अगुवाई में टीम ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में विक्रमों की चेकिंग को अभियान चलाया। इस दौरान परेड ग्राउंड के पास उन्होंने एक विक्रम चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद अधिकारी ने उसका पीछा किया और वाहन से करीब एक किलोमीटर आगे जाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास लाइसेंस नहीं था। अधिकारी ने उसके खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की। इसके अलावा टीम ने राजपुर रोड, परेड ग्राउंड, आईटी पार्क और अन्य क्षेत्रों में विक्रमों की चेकिंग की गई। टीम ने 12 विक्रमों का चालान काटे और दो विक्रम वाहनों को सीज किया। ये दो विक्रम ऐसे थे, जिनकी फिटनेस नहीं थी। कुछ में ओवरलोडिंग पाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आरटीओ ने महिला यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कई विक्रम चालक साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते। सही जगह पर विक्रम नहीं रोकते, जिससे हादसे होने का डर बना रहता है। आरटीओ शैलेश तिवारी ने विक्रम चालकों को निर्देश दिए कि वह नियमों का पालन करें। विक्रम में फायर इक्यूपमेंट और डस्टबिन लगाएं।
नगर निगम और सीपीयू की टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से जाखन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर सामान लगाने वाले 20 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। कुछ दुकानदारों के चालान काटे गए। सीपीयू प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादन: अनिल मनोचा