बेंगलुरु; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ लड़ाई में टेक्नोलाजी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने तकनीक और प्रतिभा का वैश्वीकरण सुनिश्चित किया है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु टेक सम्मेलन (बीटीएस) में अपने वीडियो संदेश में कहा कि भारत में ऐसी कोई जगह नहीं है, जो दफ्तरशाही के लिए जानी जाती हो।
भारत निवेशकों के लिए जाना जाता है- मोदी
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत निवेशकों के लिए रेड कार्पेट के लिए जाना जाता है। चाहे वह एफडीआई सुधार हो, या ड्रोन नियमों का उदारीकरण, अर्धचालक क्षेत्र में कदम, विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन प्रोत्साहन योजनाएं, व्यापार करने में आसानी के लिए जाना जाता है।’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कई बेहतरीन फैक्टर्स एक साथ आ रहे हैं।
संपादन: अनिल मनोचा