बेंगलुरु; बेंगलुरु में एक माडल ने बाइक टैक्सी एग्रीगेटर प्लेटफार्म रैपिडो के एक राइडर (चालक) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 21 साल की पीड़िता ने आरोपी राइडर के खिलाफ सोमवार को शहर के हेनूर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी की पहचान मंजूनाथ टिप्पेस्वामी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, चालक ने फोन बंद होने का बनाया बहाना : पीड़िता ने बताया कि उसने अपना काम खत्म करने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे जक्कुर से बाबूसाबपाल्या तक अपने घर पहुंचने के लिए रैपिडो से बाइक बुक की थी। पीड़िता ने आगे बताया कि जब वह बाइक पर बैठी तो आरोपी राइडर ने फोन बंद होने का बहाना बनाया और वह उससे ओटीपी नहीं लिया, जिसके बाद उसने रास्ते दिखाने के लिए गाइड करने को कहा। पीड़िता ने शिकायत में आनलाइन प्लेटफार्म का नाम भी दर्ज कराई है।
संपादन: अनिल मनोचा