देहरादून; पहले फर्जी तरीके से युवती संग निकाह किया फिर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने वसंत विहार थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वसंत विहार एसओ होशियार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने यूपी के सहारनपुर के कैलाश विहार निवासी फिरोज, विकास राजपूत और जुल्फिकार अली के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व घर के बगल के मकान में फिरोज किराये में रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान फिरोज ने दोस्ती की। लॉकडाउन के दौरान शिक्षा और कॅरियर को लेकर गहरे मानसिक अवसाद में थी। इसी का फायदा उठाकर फिरोज अपने दोस्त विकास राजपूत व जुल्फिकार अली के साथ एक मौलवी के पास झाड़फूंक कराने ले गया।
आरोप लगाया कि मौलवी ने भूत-प्रेत का साया बताकर निकाहनामे की बात कही। आरोप है कि मौलवी की बातों से डरकर फिरोज के साथ निकाहनामा बनवा लिया। इसके कुछ माह बाद से फिरोज शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगा।
निकाहनामा का हवाला देते हुए फिरोज ने दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए दो लाख 70 हजार रुपये वसूले। फिर वीडियो डिलीट के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संपादन: अनिल मनोचा