April 21, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पिथौरागढ़- रिश्ते के सनकी नाना ने दो साल के नाती को बेरहमी से मौत के घाट उतारा, बचाने आए दादा को भी किया लहूलुहान !!

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला के गरगुवा गांव में दो साल के बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। रिश्तेदारी में नेपाल से आए एक सनकी व्यक्ति ने रिश्ते के नाती को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मासूम वंश कुंवर की मां उसे नहला कर धूप में उसकी मालिश कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार,  महिला की चीख पुकार सुनकर पोते को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे दादा को भी उसने नहीं छोड़ा। उसने उनके हाथ की दो उंगलियां काट दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

घटना के समय मासूम बच्चे का पिता रमेश सिंह कुंवर जानवरों को चराने जंगल गया था। व्यक्ति ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसके लिए पूछताछ की जा रही है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुंवर का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। पुलिस को इसें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

संपादन: अनिल मनोचा

news