पिथौरागढ़; में नगर व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव ने व्यापार भवन में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पांच पन्ने के सुसाइड नोट में उन्होंने ऑनलाइन व्यापार और मेलों के कारण हो रहे नुकसान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। व्यापारी नेता की मौत पर सोमवार को पिथौरागाढ़ में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से भौतड़ी मड़मनाले और हाल में कासनी निवासी हरिओम धामी (40) पुत्र किशन सिंह निवासी जब रविवार देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद परिजनों और व्यापारियों ने उनकी खोजबीन शुरू की। उनकी गाड़ी जिला सहकारी बैंक के पास खड़ी मिली। व्यापारी व्यापार भवन पहुंचे तो हरिओम धामी बेहोशी की हालत में पड़े मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मौत पर जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन जोशी, प्रांतीय पदाधिकारी शमशेर महर, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत, महिला उपाध्यक्ष दीप्ति बिष्ट, अजय रावत, रोहित चौहान आदि ने शोक जताया है।
संपादन: अनिल मनोचा