देहरादून; कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने सोमवार को सचिवालय कूच के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। इस कूच में कांग्रेस के 19 विधायकों में से प्रीतम सहित 14 विधायक शामिल हुए। इससे अब पार्टी के भीतर ध्रुवीकरण की राजनीति नए सिरे से आकार लेती नजर आ रही है। महिला अपराध, भर्ती परीक्षा घोटाला, भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के विरुद्ध सचिवालय कूच किया।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सचिवालय कूच के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। पुलिस ने सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोका। इस दौरान तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर रिजर्व पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ा गया।
प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता ढोल-दमाऊ के साथ रेंजर्स मैदान में जुटे। यहां सभा के बाद उन्होंने दर्शन लाल चौक, घंटाघर, एस्लेहाल, ग्लोब चौक होते हुए सचिवालय कूच किया। हालांकि, सुभाष रोड पर सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने जुलूस को रोक दिया, जिस पर कई कांग्रेस नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने वहीं पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने हिरासत में लेकर इन्हें रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन ले जाकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
संपादन: अनिल मनोचा