मसूरी; लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर में दूरस्थ गांवों के विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें गांवों के विकास समेत सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर जोर दिया गया। यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को शिविर के समापन पर पत्रकारों से वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार प्रदेश में एक कार्य व्यवहार, कार्य संस्कृति को विकसित किया जाएगा।
सीएम ने योग के साथ की चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में आयोजित चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत योग के साथ की। बृहस्पतिवार को वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और इस दौरान आईटीबीपी के जवानों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। रास्ते में उन्होंने कई अन्य लोगों से भी बातचीत की। सीएम के मालरोड पर संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थीं। हालांकि, वह व्यस्तता के चलते यहां नहीं आ सके। उन्होंने एलबीएस अकादमी परिसर और गेट तक ही वॉक की। इस दौरान सीएम ने अकादमी परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की आदमकद प्रतिमा के पास जाकर नमन किया। मॉर्निंग वॉक के बाद सीएम ने अकादमी के कालिंदी हाउस के निकट मैदान में अधिकारियों के साथ योग किया। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधु समेत एलबीएस अकादमी के तमाम बड़े अधिकारी शामिल रहे।