December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी ने दी तहरीर, हादसे का जिम्मेदार बताया खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को !!

उत्तराखंण्ड;  पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवर रानी देवयानी ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर उनकी कार में षड्यंत्र के तहत टक्कर मारने का आरोप लगाया है। साथ ही एसएसपी को तहरीर देकर अपनी और परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार,  कुंवर रानी देवयानी का कहना है कि बृहस्पतिवार रात को वह एक कार्यक्रम से बच्चों के साथ कार से आ रही थीं। इसी दौरान मोहिनी रोड पर सामने से आई कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। सामने वाले ने कार एकदम उल्टी दिशा में मोड़ दी जिससे उनकी कार गुरुद्वारे की दीवार में टकरा गई।

हादसे में उनके बच्चों को चोट आई है। उन्होंने इस हादसे का जिम्मेदार खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को बताया है। उन्होंने एसएसपी को शिकायत भेजकर कहा कि विधायक उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं। ऐसे में उन्होंने षड्यंत्र के तहत यह हादसा करवाया है। इसके बाद उन्होंने दो पत्रकारों को भी भेज दिया। वे उनके पति पर कई आरोप लगा रहे थे।

इस मामले में कुंवर रानी देवयानी ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इधर, इस मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। जो कार चालक थे उनसे पूछताछ हो कि किसने उन्हें भेजा है। पूर्व विधायक का परिवार इस तरह की अनर्गल बातें कर अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए प्रपंच रच रहा है। उनका इस हादसे में कोई रोल नहीं है।

संपादन: अनिल मनोचा

news