उत्तराखंण्ड; स्नेह क्षेत्र में बाईपास बनाने के विरोध को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का लोगों ने घेराव किया। लोगों ने नारेबाजी के साथ विधानसभा अध्यक्ष के वाहन को घेरने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें जबरन हटाकर वाहन को दूसरे रास्ते से रवाना किया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को श्री गुरुरामराय स्कूल के वार्षिकोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के पहुंचने की सूचना मिलते ही लोग लालपानी चौराहे पर एकत्र हो गए। लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष के घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से विस अध्यक्ष के वाहन को नहीं रोकने का आग्रह किया, लेकिन लोग नहीं मानें। इसके कारण पुलिस विधानसभा अध्यक्ष को दूसरे रास्ते से विद्यालय तक लेकर गई। विधानसभा अध्यक्ष के विद्यालय में पहुंचने की सूचना मिलते ही आंदोलनकारी विद्यालय के गेट के बाहर एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारियों में कोटद्वार बाईपास विरोध संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष रावत, पार्षद अनिल रावत, पूरण सिंह, प्रिंस, सागर सिंह, कुलदीप सिंह, ममता देवी, सुनीता देवी और चंद्र सिंह मौजूद रहे।