December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने, दस साल पुराने डीजल वाहनों को बंद करने के फैसले के विरोध में विक्रम, सिटी बस, निजी बस, ट्रक स्वामियों ने मंगलवार को किया चक्काजाम और प्रदर्शन !!

देहरादून;   समय से पहले फिटनेस सेंटरों से वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को बंद करने के फैसले के विरोध में विक्रम, सिटी बस, निजी बस, ट्रक स्वामियों ने मंगलवार को चक्काजाम और प्रदर्शन किया। विधानसभा कूच देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान परिवहन व्यवसायियों ने चेताया कि सरकार ने फैसला वापस न लिया तो प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार,  उत्तराखंड विक्रम, ऑटो-रिक्शा परिवहन महासंघ के आह्वान पर देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, विकासनगर और प्रदेश के अन्य शहरों से परिवहन कारोबारी रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में एकत्र हुए। करीब 30 यूनियनों के पदाधिकारियों ने सरकार के डीजल वाहनों को खत्म करने का एक सुर से विरोध किया। वहीं, इस बात का भी विरोध जताया कि केंद्र के नोटिफिकेशन से इतर सरकार ने वाहनों की ऑटोमेटेड फिटनेस शुरू की है।

इसके बाद बड़ी संख्या में परिवहन कारोबारियों ने विधानसभा कूच किया। विधानसभा से ठीक पहले ही उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। बाद में कारोबारियों ने एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। उधर, कांग्रेस विधायक ममता राकेश और पूर्व विधायक राजकुमार ने भी आंदोलनकारियों को समर्थन दिया।

हाथ में कटोरा लेकर किया कूच : परिवहन कारोबारियों ने हाथ में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा कूच किया। उनका कहना था कि सरकार अपने फैसलों से उन्हें भीख मांगने वाली स्थिति में पहुंचाना चाहती है।

इन मुद्दों पर सरकार का खींचा ध्यान : – चार जुलाई 2017 को हाईकोर्ट ने भी मोटर वाहनों की आयु सीमा के मामले को समाप्त किया है।
– सुप्रीम कोर्ट का कोई ऐसा आदेश नहीं है, जिसके तहत देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के सभी ऑटो-विक्रमों को समाप्त करना बताया गया है।
– केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, एक अप्रैल 2023 और जून 2024 के आदेश को लागू किया जाए।
– डोईवाला में एक फिटनेस सेंटर खोला गया है, जो एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए स्थापित किया गया है। परमिट की शर्तों के अनुरूप नहीं, क्योंकि ऑटो परमिट 25 किमी की परिधि में जारी किए जाते हैं, जबकि फिटनेस सेंटर देहरादून से 35.5 किमी की दूरी पर है।
– प्रदेश के हर जिले में दो से चार फिटनेस सेंटर खोले जाएं। तब तक वाहनों के फिटनेस की पुरानी व्यवस्था ही बहाल रखी जाए।
संपादन : अनिल मनोचा
news