उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को सभी जिलों में ग्राम चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। वह खुद भी ग्राम चौपाल में भाग लेंगे। इसमें सभी मंत्री और अधिकारियों को भी प्रतिभाग करने के लिए कहा गया है। सरकार 14 जनवरी को उत्तरायणी उत्सव भी धूमधाम से मनाएगी। इस दिन सौर ऊर्जा की नई नीति आएगी और इससे जुड़ी योजनाओं की लांचिंग होगी।
सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्तरायणी मेले में प्रदेशभर में भव्य आयोजन किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह मेला संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा देता है। पंच प्रयागों व राज्य के अन्य संगम स्थलों व महत्वपूर्ण घाटों पर भी उत्तरायणी के दिन सूर्य उपासना पर्व का आयोजित होगा। मुख्य आयोजन बागेश्वर में किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाली पीढ़ियों को उत्तरायणी मेले के महत्व की जानकारी हो और अंतरराष्ट्रीय फलक पर इसे पहचान दिलाने के लिए भव्य आयोजन किए जाएं।